दिल्ली-एनसीआर में GRAP 1 लगाया गया, बढ़ते प्रदूषण के चलते फैसला

By अभिनय आकाश | Oct 14, 2025

बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर, केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में GRAP 1 उपाय लागू किए हैं। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 211 दर्ज किया गया, जो "खराब" वायु गुणवत्ता को दर्शाता है और स्वास्थ्य के लिए खासकर संवेदनशील समूहों के लिए जोखिम पैदा करता है। ग्रैप यानी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान, वायु गुणवत्ता में गिरावट को कम करने के लिए प्रदूषण के स्तर के अनुसार लागू किए जाने वाले नियामक कदमों का एक समूह है।

इसे भी पढ़ें: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा! कतर एयरवेज की आपात लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

GRAP 1 पहला चरण है, जिसमें निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध, औद्योगिक उत्सर्जन की बेहतर निगरानी और बाहरी जोखिम को कम करने के लिए सार्वजनिक सलाह जैसे उपाय शामिल हैं। आदेश में कहा गया कि मौजूदा GRAP के चरण-I के अंतर्गत सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा पूरे एनसीआर में की जाने वाली कार्रवाइयों का कार्यान्वयन, निगरानी और समीक्षा की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि AQI का स्तर और न गिरे। सभी कार्यान्वयन एजेंसियां ​​मौजूदा GRAP अनुसूची पर कड़ी निगरानी रखेंगी और उपायों को तेज़ करेंगी। नागरिकों से अनुरोध किया जा सकता है कि वे GRAP चरण-I के अंतर्गत नागरिक चार्टर का कड़ाई से पालन करें।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील