अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में ‘जबर्दस्त’ प्रगति : डोनाल्ड ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2019

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीन के साथ व्यापार वार्ता में अमेरिका ने ‘जबर्दस्त’ प्रगति की है लेकिन अभी और काम किये जाने की जरूरत है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के उप-प्रधानमंत्री ल्यू हे की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल के बीच ओवल कार्यालय में बैठक के बाद व्हाइट हाउस ने यह बात कही। दो दिन की गहन बातचीत समाप्त होने के बाद व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘प्रगति हुई है लेकिन बहुत काम किया जाना बाकी है।’’

इसे भी पढ़ें- वेनेजुएला के विपक्षी नेता का आरोप, मादुरो के एजेंटों ने उनके परिवार को धमकाया

यह बैठक अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में एक दिसंबर 2018 को ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के बीच हुई बैठक में लिए गए निर्णय का एक हिस्सा है। बैठक का मकसद दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध रोकना और 90 दिन में कोई समझौता करना था। एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों ने ‘व्यापार वार्ता में जबर्दस्त प्रगति की है।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका की सैन्य अकादमियों में यौन उत्पीड़न के मामले बढ़े: रिपोर्ट

इसका मतलब यह नहीं है कि समझौता हुआ है लेकिन मैं कह सकता हूं कि एक जर्बदस्त संबंध बना है और गर्मजोशी महसूस की गई।’’ ट्रम्प ने दोहराया कि अगर चीन एक मार्च की समय सीमा तक सुधारों के लिए सहमत नहीं होता तो अमेरिकी शुल्क में बढ़ोतरी होगी। ट्रम्प ने कहा कि व्यापार वार्ता में ठोस प्रगति हुई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि देश अब तक के सबसे बड़े समझौते तक पहुंच सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind

Ukraine Crisis को लेकर लगातार तीसरे दिन बैठक करेंगे अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारी