जम्मू कश्मीर में ग्रेनेड हमला, मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार, पुलिस ने दो ग्रेनेड किये बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 03, 2022

रामबन/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में पिछले महीने एक पुलिस चौकी पर हुए हमले के कथित ‘मुख्य साजिशकर्ता’ को गिरफ्तार किया गया है और उससे प्राप्त सूचना के आधार पर वनक्षेत्र से दो ग्रेनेड बरामद किये गये हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता रियासी के ठकराकोट गांव के शौकत अली लाइवाल को गिरफ्तार किया गया है और गुल के जब्बार वन से दो ग्रेनेड बरामद किेय गये।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में एसएफआई ने शिक्षक भर्ती में धांधली के खिलाफ रैलियां निकालीं 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक प्रवासी मजदूर पर गोलियां चला दीं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित मुनीरुल इस्लाम पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें: अमरिंदर सिंह ने अल्पसंख्यक दर्जा राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित करने की वकालत की 

अधिकारी के मुताबिक, घटना उगरगुंड इलाके में सुबह के समय हुई। उन्होंने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Breaking News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट, सेना का जवान शहीद

दिल्ली में फिर हुआ डबल मर्डर! जाफराबाद में दो भाइयों को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तड़प-तड़प कर मौत

सेंसर मंजूरी लंबित, फिल्मों की रिलीज पर संकट! IFFK में फलस्तीन-थीम वाली फिल्मों सहित 19 प्रदर्शन रोके गए

Recruitment Scam: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अग्निशमन विभाग के 103 कर्मचारियों की सेवा समाप्त की, जानें ये सख्ती क्यों की गयी?