दुल्हन को एक साड़ी कम मिली तो जयमाला के बाद दूल्हे को जमकर पीटा, बारातियों को भी बनाया बंधक

By प्रिया मिश्रा | Apr 27, 2022

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शादी करने गए एक युवक को दुल्हन पक्ष वालों ने ना केवल बुरी तरह पीता, बल्कि दुलहन के लिए लाए गए सारे जेवर भी रख लिए। दूल्हे पक्ष ने दुल्हन पक्ष पर दूल्हे और बारातियों को बंधक बनाकर मारने पीटने का आरोप लगाया है और कार्यवाई की मांग की है। यह मामला 23 अप्रैल का है।


यह मामला बाराबंकी जिले के थाना देवा क्षेत्र के इब्राहिमपुर खानकवा गांव का है। यहां जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के मुजफ्फर पुर गांव की निवासी ओमप्रकाश के बेटे दिनेश रावत की बारात खानकवा निवासी जगदीश प्रसाद रावत के घर गई थी। जहां नाश्ता, द्वारचार पूजा और जयमाला की विधि पूरी कराई गई। दूल्हे के पिता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दूल्हे को शादी के लिए घर के अंदर बुलाया गया। जहां दुल्हन की मां और भाई ने उसे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, दुल्हन पक्ष ने बारातियों को भी घर के अंदर बंधक बना लिया।


दूल्हे पक्ष का आरोप है कि दुल्हन की मां ने दुल्हन के लिए लाए गए साड़ी, जेवर और उपहार ही अपने कब्जे में ले लिए। इसके बाद दुल्हन की मां ने एक साड़ी कम बता कर दूल्हे को थप्पड़ जड़ दिए। इतना ही नहीं, लड़की ने भी शादी से इंकार कर दिया। लड़के पक्ष वालों का आरोप है कि दुल्हन का अफेयर दूसरे लड़के से है और उसके साथ शादी हो चुकी है। दूल्हे के पिता ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। सर्किल ऑफिसर आतिश सिंह ने बताया कि देवा कोतवाल से जांच कराई जा रही है और इसके बाद ही आगे की कार्यवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की