By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 09, 2026
आजकल घनी और काली आइब्रो का ब्यूटी ट्रेंड काफी चल रहा है। ऐसे में हर किसी की चाहत होती है उसकी आइब्रो घनी और काली हो। यह न केवल खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि चेहरे को शार्प लुक भी देती है। हालांकि पतली और हल्की आइब्रो चेहरे की खूबसूरती को कम कर देती हैं। इसे भरा-भरा दिखाने के लिए लड़कियां खासतौर पर आइब्रो पेंसिल का यूज करती हैं। यदि आप बार-बार आइब्रो पेंसिल या महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके थक चुकी हैं और अब नेचुरल तरीकों से खूबसूरत आइब्रो पेंसिल या महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके थक चुकी हैं, तो आप नेचुरल तरीकों से खूबसूरत आइब्रो पाना चाहते हैं, तो इन 4 असरदार ऑयल को लगाकर इन्हें घना और काला बना सकती हैं।
टी ट्री ऑयल
आइब्रो को नेचुरल तरीके से ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप टी ट्री ऑयल काफी फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से आइब्रो के पोर्स खुल जाते हैं और हेयर ग्रोथ होता हैं। यदि आप घनी और काली आइब्रो की चाहत रखती हैं, तो रात के समय सोने से पहले टी ट्री ऑयल का जरुर इस्तेमाल कर सकते हैं।
नारियल का तेल
नारियल तेल बालों और स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह तेल बालों की जड़ों को गहराई से नमी प्रदान करता है, जिससे वे मजबूत होते हैं और घने होते हैं। रात को सोने से पहले नारियल तेल की कुछ बूंदें लेकर अपनी आइब्रो पर हल्के हाथों से मसाज करें। तेल को पूरी रात लगा रहने दें और सुबह हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें। नियमित रूप से ऐसा करने पर आइब्रो अधिक घनी, भरी और स्वस्थ दिखाई देने लगती हैं।
लैवेंडर ऑयल
यदि आप भी अपनी आइब्रो को घनी और मोटी बनाना चाहते हैं, तो आप लैवेंडर ऑयल एक बेहतरीन नुस्खा है। अगर आप रोजाना लैवेंडर ऑयल से आइब्रो के आसपास मसाज करें। इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट जरुर करें। फिर आईब्रो में लगा सकते हैं, क्योंकि कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है।
जैतून का तेल
जैतून तेल बालों को नमी को अधिक पहुंचाता है, यह बालों की ग्रोथ के लिए भी फायदेमंद होता है। यदि आप जैतून के तेल को नियमित रूप से अपनी आइब्रो पर लगाकर मसाज करें, ऐसा करने काली-घनी हो सकती है।
रेगुलर मसाज करें
यदि आप रोजाना 5 मिनट आईब्रो की हल्की मसाज करते हैं, तो इससे अच्छा महसूस ही नहीं, बल्कि यह ब्लड फ्लो को बेहतर करता है, जिसके बाद आइब्रो के बालों के लिए काफी फायदेमंद हैं।