लॉकडाउन के दस दिन में GST अधिकारियों ने निपटाए कई कार्य

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2020

माल एवं सेवा कर नेटवर्क (GSTN) ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन के पहले दस दिन के दौरान तीन अप्रैल तक उसके अधिकारियों ने 10,000 से अधिक नए पंजीकरण तथा करीब 8,000 रिफंड के आवेदनों का अपने स्तर पर जांच व निपटान किया है। इन अधिकारियों ने इस दौरान वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के जरिये काम किया।

इसे भी पढ़ें: शीर्ष दस में सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.82 लाख करोड़ रुपये घटा

जीएसटीएन ने बयान में कहा कि उसने विभिन्न राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के कर अधिकारियों को बंद के दौरान कार्यालय नेटवर्क तक पहुंच उपलब्ध कराई। अधिकारियों ने इसके लिए आग्रह किया था। बयान में कहा गया है कि 31 मार्च, 2020 तक 18 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के 1,748 कर अधिकारियों को वीपीएन के जरिये उने कार्यालय तक पहुंच उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा तीन पहाड़ी राज्य पहले ही वीपीएन के जरिये जीएसटी प्रणाली से जुड़े हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: तारीख दर तारीख कोरोना से जंग में मोदी सरकार ने उठाए कारगर कदम, लेकिन लड़ाई अभी लंबी है...

 GSTN ने कहा कि बंद के पहले दस दिन 25 मार्च से तीन अप्रैल तक 20,273 पंजीकरण के मामलों की जांच की गई। इनमें से 10,077 मामले नए पंजीकरण के, 3,377 मूलभूत संशोधन, 3,784 आवेदन के जरिए पंजीकरण रद्द करााने के, 1966 स्वत: निरस्तीकरण के और 1,069 मामले पंजीकरण समाप्त करने की कार्रवाई से संबंधित हैं। बयान में कहा गया है कि इसके अलावा इस दौरान 7,876 रिफंड के मामलों का निपटान किया गया।

प्रमुख खबरें

FII की रिकॉर्ड बिकवाली के बावजूद भारतीय शेयर बाजार क्यों टिके हुए हैं

Messi Event Chaos: साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की जांच शुरू, समिति ने किया निरीक्षण

U19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर ग्रुप-ए में बढ़त बनाई

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा