जीएसटी सुधार स्वदेशी और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देंगे: योगी आदित्यनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधार का स्वागत करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भारत की कर व्यवस्था एक नए युग में प्रवेश कर रही है।

जीएसटी दरों में कटौती के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद करते हुए योगी ने कहा कि इस कदम से न केवल कर ढांचा सरल होगा, बल्कि भारत की स्वदेशी और आत्मनिर्भरता की यात्रा भी तेज होगी। इन सुधारों की सराहना करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि यह भारत को तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।

उन्होंने कहा कि पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो स्लैब प्रणाली आम आदमी को सीधी राहत देगी। उन्होंने बताया कि खाद्य, दवाइयों और शैक्षिक सामग्री जैसी आवश्यक वस्तुओं पर अब शून्य से पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जिससे घरेलू खर्च कम होगा और निम्न एवं मध्यम आय वर्ग की क्रय क्षमता बढ़ेगी। वहीं, विलासिता की वस्तुओं पर 40 प्रतिशत का अतिरिक्त कर लगाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सुधार कृषि, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम), स्टार्टअप्स, महिला उद्यमियों और युवाओं को नयी गति देंगे। उन्होंने कहा कि रिफंड भुगतान में तेजी, आसान नियम और सरल पंजीकरण से व्यापार करना आसान होगा, वहीं कर व्यवस्था में पारदर्शिता आने से निवेशकों का विश्वास भी मजबूत होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि ये सुधार महंगाई नियंत्रित करने, ऑटोमोबाइल और निर्माण जैसे क्षेत्रों में खपत बढ़ाने, तथा लाखों रोजगार सृजित करने में मददगार होंगे। इसे ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी निर्णय बताते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की जनता भारत की कर प्रणाली में एक नया अध्याय लिखने के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का तहे दिल से धन्यवाद करती है।’’

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी इस कदम का स्वागत किया। मौर्य ने इसे ‘‘1.4 अरब भारतीयों के जीवन को सरल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जबकि पाठक ने इसे देश के लिए ‘‘नवरात्रि का उपहार’’ कहा।

हालांकि, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी एक दशक से ‘‘त्रुटिपूर्ण जीएसटी व्यवस्था’’ के जरिए नागरिकों को ‘‘लूट’’ रही है, जिसने मुद्रास्फीति और बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है।

लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘गरीब, किसान और मध्यम वर्ग कुचला गया है, जबकि सरकार ने लोगों पर जरूरत से अधिक कर लगाया है और उनके विश्वास को तोड़ा है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील