20 लाख से ऊपर टर्न ओवर पर ही देना होगा जीएसटी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 01, 2016

प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम 'आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह' में लगातार ऐसे प्रश्न मिल रहे हैं जोकि काफी हद तक मिलते जुलते हैं। हमने कुछ ऐसे प्रश्नों को छांटा है जोकि सर्वाधिक मिलते जुलते लगे। पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी। श्री माहेश्वरी पिछले 32 वर्षों से कंपनी कानून मामलों, कर (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) आदि मामलों को देखते रहे हैं। यदि आपके मन में भी आर्थिक विषयों से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें edit@prabhasakshi.com पर भेज सकते हैं। प्रत्येक शनिवार को प्रकाशित होने वाले इस कॉलम के अगले अंक में आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास रहेगा।

 

प्रश्न-1 मेरी बर्तनों की दुकान है। मैं जानना चाहता हूँ कि क्या जीएसटी लगने से थोक व्यापारी से खरीद पर पक्का बिल लेना जरूरी हो जाएगा? (विकास रस्तोगी, दिल्ली)

 

उत्तर- जीएसटी लगने से थोक व्यापारी से खरीद पर पक्का बिल लेना आवश्यक है।

 

प्रश्न-2. मैंने वित्तीय वर्ष 2015-16 की ITR मार्च 2016 में भर दी थी अब 2016-17 की कब तक भर सकता हूँ? (शाहानातुर रहमान, लखनऊ)

 

उत्तर- आप वित्तीय वर्ष 2016-17 की ITR मार्च 2017 तक भर सकते हैं, अगर आपकी आय Taxable limit से अधिक है तो आपको Interest के साथ रिटर्न भरना होगा।

 

प्रश्न-3. मैंने सुना है कि 20 लाख सालाना कम आय वालों को जीएसटी नहीं देना होगा, मेरी कपड़े की दुकान है और सालाना 11-12 लाख रुपये कमा पाता हूँ क्या अब मुझे कोई टैक्स नहीं देना होगा? (अमित अग्रवाल, मेरठ)

 

उत्तर- जीएसटी की Turn over limit 20 लाख है अगर Turn over limit 20 लाख से कम है तो जीएसटी लागू नहीं होगा।

 

प्रश्न-4. क्या बजट की तारीखों में परिवर्तन के साथ ही सेवा कर के अग्रिम भुगतान की तारीखें बदली जा रही हैं? (रोमा गोयल, वैशाली)

 

उत्तर- बजट की तारीखों में अगर परिवर्तन होता है तो सेवाकर के अग्रिम भुगतान की तारीखें बदलने के बारे में अभी तक कोई सरकार की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।

 

प्रश्न-5. मैंने एक बिल्डर फ्लैट बुक कराया था लेकिन पजेशन सात सालों के बाद भी नहीं मिल पाया है और मैं बुकिंग कैंसल कराने की सोच रहा हूँ क्या मुझे बिल्डर को पेमेंट के साथ दिया गया सेवा कर भी वापस मिल जाएगा? (अरुणिमा सिन्हा, नोएडा)

 

उत्तर- आपको फ्लैट की बुकिंग कैंसल करवाने पर आपके द्वारा भरा हुआ सेवा कर वापस नहीं मिलेगा।

 

प्रश्न-6. मेरे बेटे ने हाल ही में कुछ खेल प्रतियोगिताओं को जीत कर जो राशि ईनाम स्वरूप हासिल की है क्या उसका ब्यौरा मुझे अपने आयकर ब्यौरे में देना होगा? क्या इस राशि पर कोई कर लगेगा? (विकास सांगवान, रिवाड़ी- हरियाणा)

 

उत्तर- आपके बेटे ने खेल प्रतियोगिता में जीत की राशि इनाम स्वरूप हासिल की है उसका आयकर में आपको ब्योरा देने की आवश्यकता नहीं है। वो राशि आपके पुत्र की रिर्टन में दिखाना होगा। अगर उसकी आय Taxable रिटर्न से अधिक है तो।

 

प्रश्न-7. हाल ही में मेरे क्रेडिट कार्ड से इंडोनेशिया में किसी ने पैसे निकाल लिये। मैंने इसकी शिकायत बैंक से और पुलिस से कर दी है। अगर मुझे पैसे वापस मिल जाते हैं तो क्या इस पर भी कर देय होगा? (अजय गुलाटी, दिल्ली)

 

उत्तर- आपके क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के बाद आपको बैंक एवं पुलिस की कार्यवाही से पैसे वापस मिल जाते हैं तो मिली हुई राशि पर टैक्स देना होगा। 

 

प्रश्न-8. क्या पासपोर्ट बनवाने से पहले पैन कार्ड बनवाना जरूरी है? (शाजिया, बिजनौर)

 

उत्तर- पासपोर्ट बनाने के पहले पैन कार्ड बनाना जरूरी है।

 

प्रश्न-9. मैंने गलती से इस साल के आयकर रिटर्न में टैक्स रिफंड वाले बॉक्स में चेक लगा दिया था जिससे मैंने वर्ष भर में जो आयकर दिया था वह मुझे रिफंड आने वाला है। इसको रोकने के लिए मुझे क्या करना होगा? (उर्मिलेश पाठक, देहरादून)

 

उत्तर- आपने गलती से आयकर की रिटर्न में टैक्स रिफंड बाक्स में चेक लगा दिया था। फिर से आपको रिफंड के लिए revised return फाइल करना होगा।

 

प्रश्न-10. क्या धार्मिक स्थलों पर माता-पिता की यात्रा के बिल को एलटीसी में दिखाया जा सकता है? (राजीव नेगी, अल्मोड़ा)

 

उत्तर- आपके माता-पिता अगर आपके ऊपर आश्रित हैं तो उनकी यात्रा के बिल को एलटीसी में दिखाया जा सकता है।

 

नोटः कर से जुड़े हर मामले चूँकि भिन्न प्रकार के होते हैं इसलिए संभव है यहाँ दी गयी जानकारी आपके मामले में सटीक नहीं हो इसलिए अपने विशेषज्ञ की सलाह भी ले लें।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA