जीएसटी लागू होने के बाद समाप्त हो जाएंगे सारे सेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2016

प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम 'आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह' में लगातार ऐसे प्रश्न मिल रहे हैं जोकि काफी हद तक मिलते जुलते हैं। हमने कुछ ऐसे प्रश्नों को छांटा है जोकि सर्वाधिक मिलते जुलते लगे। पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी। श्री माहेश्वरी पिछले 32 वर्षों से कंपनी कानून मामलों, कर (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) आदि मामलों को देखते रहे हैं। यदि आपके मन में भी आर्थिक विषयों से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें edit@prabhasakshi.com पर भेज सकते हैं। प्रत्येक शनिवार को प्रकाशित होने वाले इस कॉलम के अगले अंक में आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास रहेगा।


प्रश्न-1. मैंने सुना है कि जीएसटी किसी भी वस्तु की एमआरपी पर लगेगा, क्या यह बात सही है? यदि ऐसा है तो कंपनियां किसी वस्तु पर डिस्काउंट नहीं दे पाएंगी और यह उपभोक्ता का नुकसान होगा। (लोकश शर्मा, दिल्ली)

 

उत्तर- जीएसटी एमआरपी पर नहीं लगेगा बल्कि इसकी संभावना आपूर्ति कीमत पर छूट के बाद लगने की है।

 

प्रश्न-2. जीएसटी लागू होने से क्या पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला टैक्स भी 18 प्रतिशत की दर से लिया जाएगा या फिर इन पर पुरानी टैक्स दर बरकरार रहेगी? (आदित्य ठाकुर, गाजियाबाद)

 

उत्तर- ऐसा सुनने में आया है कि पेट्रोल, डीजल को भी जीएसटी के अंतर्गत लिया जायेगा लेकिन इस पर अंतिम फैसला जीएसटी संबंधित समिति करेगी।

 

प्रश्न-3. मुझे नई गाड़ी लेनी है क्या मुझे जीएसटी लागू होने का इंतजार करना चाहिए अगर जीएसटी से कार की कीमत कम हो रही हो तो? (नेहा चन्नी, अंबाला)

 

उत्तर- हो सकता है आपको जीएसटी आने के बाद कार कम कीमत पर मिले, क्योंकि जीएसटी आने के बाद, कई इनपुट टैक्स की क्रेडिट जो पहले नहीं मिलती थी, मिलने लगेगी।

 

प्रश्न-4. जीएसटी लागू होने के बाद सारा टैक्स क्या सीधे केंद्र सरकार के खाते में जाएगा? (अमन रावत, देहरादून)

 

उत्तर- जीएसटी लागू होने के बाद सारा टैक्स केन्द्र सरकार के खाते में नहीं बल्कि राज्य सरकार व केन्द्र सरकार के बीच विभक्त होगा।

 

प्रश्न-5. अभी जो बिल पर कई तरह के सेस लगाये जाते हैं क्या जीएसटी लागू होने के बाद वह खत्म हो जाएंगे? (दीपिका अग्रवाल, मेरठ)

 

उत्तर- जी हां, जीएसटी लागू होने के बाद बिलों में लगाये जाने वाले कई वर्तमान सेस समाप्त हो जायेंगे।

 

प्रश्न-6. क्या जिस तरह बैंक अपनी ब्याज दरें बढ़ाने, घटाने के बारे में घोषणा करते हैं उसी प्रकार जीएसटी भी घटता, बढ़ता रहेगा? (धीरज कुमार, लखनऊ)

 

उत्तर- बैंकों की ब्याज दरों की तरह, जीएसटी के भी लागू होने के पश्चात संभवतः कुछ वर्षों बाद उसकी दर में कटौती हो।

 

प्रश्न-7. ऐसी कौन-कौन सी वस्तुएं हैं जिन्हें जीएसटी से बाहर रखा गया है और उन पर पुरानी टैक्स की दर बरकरार रहेगी? (रमेश रोहिल्ला, उदयपुर)

 

उत्तर- जीएसटी से किन-किन वस्तुओं को बाहर रखा जायेगा, अभी इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं है।

 

प्रश्न-8. जीएसटी लागू होने से क्या मकान की कीमतें भी बढ़ सकती हैं? (रामकुमार पाण्डेय, भोपाल)

 

उत्तर- जीएसटी लागू होने के बाद मकान की कीमतें बढ़ सकती है।

 

प्रश्न-9. क्या जीएसटी इसी वित्तीय वर्ष से लागू हो जाएगा? (पवन सांगवान, सोनीपत)

 

उत्तर- संभावना है कि जीएसटी 1 अप्रैल 2017 से लागू हो जायेगा, बशर्ते राज्य सरकारें उसे एडॉप्ट कर लें।

 

प्रश्न-10. मैं एक दुकानदार हूँ और हमारे यहां बिल कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के जरिये बनता है। मैं जानना चाहता हूँ कि क्या जीएसटी आने के बाद हमें जीएसटी की गणना करने वाला नया सॉफ्टवेयर लेना पड़ेगा? (प्रदीप गुप्ता, भटिंडा)

 

उत्तर- आपके कंप्यूटराइज्ड बिल में जीएसटी की गणना करने के लिए आप अपने वर्तमान साफ्टवेयर को कस्टामाइज कर सकते हैं।

 

नोटः कर से जुड़े हर मामले चूँकि भिन्न प्रकार के होते हैं इसलिए संभव है यहाँ दी गयी जानकारी आपके मामले में सटीक नहीं हो इसलिए अपने विशेषज्ञ की सलाह भी ले लें।

प्रमुख खबरें

Tesla के मालिक Elon Musk अचानक चीन पहुंचे, प्रधानमंत्री Li Qiang से की मुलाकात

Pilibhit नगर कोतवाली इलाके में तेंदुए ने घर में घुसकर चाचा-भतीजे को किया घायल

मुख्यमंत्री Mohan Yadav ने Priyanka पर साधा निशाना, ‘नकली’ गांधी बताकर वोट पाने का लगाया आरोप

Unnao में बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर, छह लोगों की मौत और 20 घायल