ग्वांतानामो बे कारागार राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अच्छा: व्हाइट हाउस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2017

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि ग्वांतानामो बे का कारागार राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में एक स्वस्थ उद्देश्य के साथ काम कर रहा है। व्हाइट हाउस के इस बयान से संकेत मिलता है कि फिलहाल इसके बंद होने की संभावना नहीं है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ट्रंप ने एकदम स्पष्ट तरीके से कहा है कि ग्वांतानामो बे हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में एक बेहद स्वस्थ उद्देश्य की पूर्ति करती है और यह सुनिश्चित करती है कि हमारे समुद्रों में आतंकी न आने पाएं।’’

 

यह पूछे जाने पर कि क्या विदेशों से पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों को ग्वांतानामो बे में रखा जाएगा, उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात में नहीं जाना चाहता कि हम भविष्य में क्या कर सकते हैं और क्या नहीं कर सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने पहले भी बहुत साफ कहा था कि इस बारे में हम कोई संकेत नहीं देते कि हम भविष्य में क्या करेंगे।’’ उल्लेखनीय है ट्रंप के पूर्ववर्ती बराक ओबामा ने ग्वांतानामो बे को बंद कराना अपनी प्राथमिकता बताया था। उन्हें लगता था कि यह संयुक्त राज्य अमेरिका को असुरक्षित बना देता है, लेकिन वह मुख्य तौर पर विपक्षी सांसदों के विरोध के कारण ऐसा नहीं कर सके।

 

प्रमुख खबरें

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन का पटना में भव्य रोड शो, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

PV Narsimha Rao Death Anniversary: नरसिम्हा राव ने मुश्किल समय में संभाली थी देश की बागडोर, ऐसे बने आर्थिक उदारीकरण के जनक

जनमत, संगत, जनपथ... राहुल के पास कुछ नहीं , पूनावाला ने कांग्रेस को लेकर ऐसा क्यों कहा?

भारत के लिए क्या, न्यूजीलैंड को क्या मिलेगा? विदेश मंत्री क्यों कर रहे विरोध, 15 साल में कैसे आएगा $20 अरब का निवेश, समझें FTA डील का पूरा गणित