PM की सुरक्षा से जुड़े दिशानिर्देश नए नहीं, मौजूदा नियम ही दोहराए गए: HMO

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2018

 नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को ‘‘अब तक के सबसे बड़े खतरे’’ की बात अधिकारियों द्वारा बताए जाने के एक दिन बाद आज केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि वीवीआईपी के सुरक्षा इंतजामों से जुड़े दिशानिर्देशों को समय - समय पर दोहराने की जरूरत होती है। एक बयान जारी कर मंत्रालय ने कहा कि उसने हाल में सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर रोड शो के दौरान वीवीआईपी के सुरक्षा इंतजामों से जुड़े दिशानिर्देश या मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) को दोहराया था। 

 

बयान के मुताबिक, ‘‘वीवीआईपी की सुरक्षा से जुड़े दिशानिर्देशों को समय - समय दोहराने की जरूरत होती है। यह दिशानिर्देश या एसओपी नए नहीं हैं। पहले से मौजूद दिशानिर्देश दोहराए गए हैं और मंत्रियों या किसी अन्य गणमान्य व्यक्ति का कोई विशेष संदर्भ नहीं दिया गया है।’’ मंत्रालय ने कहा , ‘‘ इन दिशानिर्देशों या एसओपी के जरिए कोई नई बंदिश नहीं जोड़ी गई है और पहले से तय प्रोटोकॉल ही दोहराए गए हैं।’’ 

 

गत् 11 जून को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा की समीक्षा की थी और निर्देश दिया था कि अन्य एजेंसियों के साथ विचार - विमर्श कर सभी जरूरी उपाय किए जाएं, ताकि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा सके।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज