दिल्ली की आजादपुर मंडी में खाली वाहनों के लिए जारी हुए दिशा निर्देश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2020

नयी दिल्ली। एशिया की सबसे बड़े फल और सब्जी के बाजार आजादपुर मंडी में खाली वाहनों के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए रविवार को दिशा निर्देश जारी किए गए ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। इस सप्ताह एक व्यापारी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत होने और तीन अन्य व्यक्तियों के संक्रमित होने के बाद कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) ने यह निर्णय लिया है। 

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री बोले, लॉकडाउन का पालन जरूरी, कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति में हो रहा सुधार

समिति के निर्णय में कहा गया की बाजार के आसपास यातयात कम करने के लिए बुराड़ी स्थित डीडीए के एक मैदान में खाली वाहनों को रखने की अनुमति दी गई है। सभी खाली वाहनों को मंडी आकर माल भरने से पहले बुराड़ी जाकर टोकन लेना होगा। टोकन पर लिखे समय पर ही वाहन को भीतर लाने की अनुमति दी जाएगी। प्रतिदिन सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक 3,300 टोकन जारी किए जाएंगे। समिति ने कहा है कि मंडी में यदि वाहन छह घंटे से अधिक खड़ा रहेगा तो चालक या व्यापारी को पांच हजार रुपये जुर्माना देना होगा।

प्रमुख खबरें

प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटाने से पहले निर्वाचन आयोग की अनुमति ली गई : सूत्र

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण

Gurugram में व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

Summer Season: ग्रीन टी गर्मियों में आपके मूड और एनर्जी के लेवल को कैसे बढ़ाती है, इम्यूनिटी होगी स्ट्रांग