गुजरात: धार्मिक आयोजन में आग से 3 मरे, 15 घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2018

राजकोट। गुजरात के राजकोट में एक धार्मिक आयोजन के दौरान आग लगने की वजह से तीन किशोरियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बीती रात जिले के प्रनाली गांव में राष्ट्र कथा शिविर में हुई। जिलाधीश विक्रांत पांडेय ने कहा, ‘‘शिविरों में आग महिलाओं वाले हिस्से में लगी और तेजी से फैल गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।’’

 

पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और दमकल विभाग ने कई लोगों को बचाया। राजकोट (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक अंत्रिप सूद ने बताया कि मृतक किशोरियां हैं। आग से 15 लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पांडेय ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी।

 

प्रमुख खबरें

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!

खरमास में करें ये 5 खास उपाय, बदल जाएगी किस्मत, दूर होंगे सभी दुख और बाधाएं

Kerala पर DK Shivakumar के बयान से भड़की BJP, पूछा- क्या प्रियंका गांधी सहमत हैं?

Battle of Begums का चैप्टर क्लोज! एक हुईं दुनिया से रुखसत, एक सत्ता से दूर, 34 साल की लड़ाई में तिल-तिल तबाह होता रहा बांग्लादेश