गुजरात : कार चालक हुआ बेहोश, सड़क किनारे बने ढाबे में घुसी कार, तीन घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2024

गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के बोडेली कस्बे में एक तेज रफ्तार एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) सड़क किनारे बने एक ढाबे में जा घुसी जिससे वहां खाना खा रहे तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि एसयूवी चालक कुछ सेकंड के लिए बेहोश हो गया और इसके कारण यह दुर्घटना हुई। बोडेली के पुलिस निरीक्षक डी एस वढेर ने बताया कि दुर्घटना सोमवार रात करीब 10:35 बजे हुई, लेकिन अभी तक इस सिलसिले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, क्योंकि ढाबा मालिक और घायल ग्राहकों ने औपचारिक रूप से शिकायत देने से इनकार कर दिया है। यह दुर्घटना एक अस्थायी ढांचे में स्थित भोजनालय के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!