SRH vs GT: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर गया बाहर

By Kusum | Apr 06, 2025

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजराट टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला खेला जा रहा है। लेकिन इस मुकाबले के दौरान गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, जीटी के स्टार खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स मैच के दौरान चोटिल हो गए जिस कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। 


फिलिप्स अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं। उनके शानदार कैचों की चर्चा अक्सर होती रहती है और फील्डिंग के दौरान ही उन्हें चोट लगी है। फिलिप्स जैसा फील्डर किसी भी टीम के लिए बेहद अहम है क्योंकि वह अपनी फील्डिंग से रन बचाते हैं और जहां विकेट नहीं होता वहां भी मौका बना देते हैं। 


प्रसिद्ध कृष्णा पारी का छठा ओवर फेंक रहे थे। चौथी गेंद पर सामने थे ईशान किशन। किशन ने हल्के हाथ से गेंद खेली जो प्वाइंट और गली के बीच में गई। प्वाइंट पर खड़े फिलिप्स दौड़े और गेंद उठाकर थ्रो की, लेकिन इसी दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया जिस कारण वह मैदान पर लेट गए। फिजियो आए और कुछ देर उन्होंने देखा जिसके बाद फिलिप्स को बाहर भेज दिया गया। 

प्रमुख खबरें

नाइजीरिया में अमेरिका का कड़ा प्रहार: ISIS पर एयरस्ट्राइक, ईसाइयों की सुरक्षा पर उठते सवाल

सालों का टूटा रिकॉर्ड! सोना-चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, वैश्विक तनाव बना मुख्य वजह

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष