Gujarat: अमरेली में रिहायशी इलाके में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

By अंकित सिंह | Apr 22, 2025

एक निजी विमानन अकादमी का प्रशिक्षण विमान मंगलवार को गुजरात के अमरेली जिले के एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके परिणामस्वरूप एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई। फायर ऑफिसर एचसी गढ़वी ने बताया कि हमें दोपहर करीब 12:52 बजे विमान दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हमने आग पर काबू पा लिया। विमान के पायलट को अंदर देखा गया। पायलट को अस्पताल भेजा गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई।

 

इसे भी पढ़ें: भारतीय पर्यटकों को ले जा रही बस नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त, 25 लोग घायल


अमरेली के पुलिस अधीक्षक संजय खरात ने बताया कि विमान अज्ञात कारणों से दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अमरेली शहर के गिरिया रोड इलाके में एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट अकेले उड़ान भर रहा था। उन्होंने बताया कि विमान ने अमरेली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। खरात ने बताया कि शास्त्री नगर इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई और वह लपटों में घिर गया। 

 

इसे भी पढ़ें: Crash Landing on You से लेकर Secret Garden तक: IMDb पर Hyun Bin की 5 सबसे ज़्यादा रेटिंग वाली कोरियाई टीवी सीरीज़


खरात ने कहा, "अमरेली हवाई अड्डे से एक पुरुष प्रशिक्षु पायलट के साथ उड़ान भरने के बाद, हवाई अड्डे से संचालित होने वाली एक विमानन अकादमी का प्रशिक्षक विमान एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अकेले उड़ान भर रहे प्रशिक्षु पायलट की दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जबकि विमान जलकर खाक हो गया। दुर्घटना में कोई अन्य घायल नहीं हुआ।" एसपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है तथा दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

शिल्पा शेट्टी ने रणवीर सिंह की धुरंधर की जमकर तारीफ, सोशल मीडिया पर लिखा खास नोट!

Odyssey Official Trailer | Christopher Nolan की अगली फिल्म ओडिसी के पीछे की एपिक ग्रीक इतिहास की कहानी

Jan Gan Man: Bangladesh में तो Hindu एक हैं फिर भी Safe क्यों नहीं हैं?

Hindu man lynched: दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन, तोड़े गए बैरिकेड्स, देखें Video