PM ने दिल्ली बुलाया तो महबूबा का पाकिस्तान याद आया, बातचीत में शामिल करने की वकालत की

By अभिनय आकाश | Jun 22, 2021

कश्मीर के मसलों पर बात हो तो पाकिस्तान की बात, कश्मीर के लोगों की बात हो तो पाकिस्तान की बात, कश्मीर के कानूनों की बात हो तो पाकिस्तान की बात। कश्मीर के नेताओं की बात हो तो तो पाकिस्तान की बात। पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती को न जाने पाकिस्तान से कितना प्रेम है कि गुपकार गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद जब वो सामने आईं तो उन्होंने कहा कि वो दिल्ली में पीएम मोदी के साथ होने वाली सर्वदलीय बैठक में हिस्सा तो लेंगी। लेकिन वहां दो मुद्दों पर बात होनी चाहिए कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर बात के साथ ही पाकिस्तान से भी बात होनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की जम्मू-कश्मीर से संबंधित बैठक में शामिल होगी कांग्रेस: पीसीसी अध्यक्ष

गुपकार की मीटिंग के बाद पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि तालिबान से बात हो सकती है तो पाकिस्तान से क्यों नहीं?  महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 370 पर समझौते को लेकर गुपकार एलायंस तैयार नहीं। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आपने सुना होगा हमारी सरकार दोहा जाकर तालिबान से डॉयलाग कर रही है। तो जम्मू कश्मीर में सबके साथ बातचीत करें। पाकिस्तान के साथ भी समाधान के लिए बातचीत करें। इससे पहले मुजफ्फर शाह ने कहा कि धारा 370 और 35ए को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar