प्रधानमंत्री की जम्मू-कश्मीर से संबंधित बैठक में शामिल होगी कांग्रेस: पीसीसी अध्यक्ष

Jammu and Kashmir PCC

कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने मंगलवार को कहा कि पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 24 जून को इस केंद्रशासित प्रदेश को लेकर बुलाई गई बैठक में शामिल होने का फैसला किया है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने मंगलवार को कहा कि पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 24 जून को इस केंद्रशासित प्रदेश को लेकर बुलाई गई बैठक में शामिल होने का फैसला किया है। मीर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में हुई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की डिजिटल बैठक में यह निर्णय लिया गया।

इसे भी पढ़ें: पवार के घर पर बैठक को लेकर NCP की सफाई, कहा- मीटिंग बीजेपी के खिलाफ मोर्चा तैयार करने के लिए नहीं बुलाई गई

उन्होंने बताया कि इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, कर्ण सिंह, प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल और वह खुद मौजूद थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से 24 जून को जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई है। मीर ने कहा कि प्रधानमंत्री की बैठक का एजेंडा आने पर यह तय किया जाएगा कि बैठक में पार्टी की ओर से क्या राय रखी जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़