Gupt Navratri 2026: मनचाहा प्यार, कर्ज से मुक्ति, Career में सफलता के लिए गुप्त नवरात्रि में करें ये 5 शक्तिशाली उपाय, हर संकट दूर होगा

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 18, 2026

हिंदू धर्म में गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है। यह साल में दो बार आती है- माघ और आषाढ़ मास में। इसे गुप्त इसलिए कहा जाता है कि क्योंकि इसमें की जाने वाली साधना गुप्त रूप से की जाती है। गुप्त नवरात्रि में विशेष तौर पर तांत्रिक साधना, सिद्धि और शक्ति उपासना से जुड़ा होता है। गुप्त नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां दुर्गा के दस महाविद्या रूपों की पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 2026 माघ महीने की गुप्त नवरात्रि 19 जनवरी यानी कल से शुरु हो रही है। इसका समापन 27 जनवरी 2026 को होगा। शास्त्रों में माना गया है कि इस समय की गई पूजा जितनी गोपनीय रखी जाती है, उसका प्रभाव उतना ही तीव्र होता है। अगर आप करियर, धन, विवाह और स्वास्थ्य संबंधी बाधाओं से परेशान हैं, तो आप इन 9 दिनों में की गई 10 महाविद्याओं की आराधना आपके जीवन की दिशा बदल सकती हैं। आइए आपको इन उपायों के बारे में बताते हैं।


आर्थिक समृद्धि के लिए


बार-बार कड़ी मेहनत के बावजूद आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं हो रही हो या जमा किया हुआ धन स्थिर न रह पाता हो, तो गुप्त नवरात्रि के दौरान एक विशेष उपाय करें। प्रत्येक शाम मां भगवती के समक्ष गाय के शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित करें और उसमें दो साबुत फूल वाली लौंग डालें। यह साधारण उपाय घर में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायक माना जाता है। साथ ही इससे धन संबंधी बाधाएं कम होती हैं और आय के नए अवसर बनने की संभावना बढ़ती है।


करियर में सफलता पाने के लिए


क्या आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं में विफलता या ऑफिस की राजनीति से परेशान हो चुके हैं, तो जातक को नवमी तिथि के दिन एक साफ सूती कपड़ा लें। इसमें थोड़ी मिश्री और कपूर के कुछ टुकड़े बांधकर देवी मंदिर में दान करें। गुप्त नवरात्रि में इस उपाय को करने से मानसिक स्पष्टता आती हैं और कार्यक्षेत्र में प्रोमोशन और प्रतिष्ठा प्राप्त होती है।


शीघ्र और मनचाही शादी के लिए 


अगर आपके विवाह में अनचाही देरी या बाधाएं आ रही हैं, तो कुंवारे लड़के-लड़कियां इस गुप्त नवरात्रि में लगातार नौ दिनों तक देवी मां को लाल चुनरी और संपूर्ण श्रृंगार किट आर्पित करें। इसके साथ ही माता कात्यानी के सिद्ध मंत्र का श्रद्धापूर्वक जप करें। मंत्र है - 'ॐ कात्यायनी महामाये, महायोगिन्यधीश्वरी, नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः।' इस मंत्र के जप करने से कुंडली के दोषों का निवारण होता है और सुयोग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।


कर्ज के जाल में मुक्ति


यदि आप कर्ज के अत्यधिक दबाव में हैं और उससे निकलने का कोई उपाय समझ नहीं आ रहा है, तो गुप्त नवरात्रि में एक पारंपरिक उपाय किया जा सकता है। इस दौरान जटा सहित कच्चा नारियल लें और उस पर सिंदूर से तिलक करें। फिर नारियल को अपने सिर के ऊपर से घड़ी की दिशा में सात बार घुमाएं। इसके पश्चात उसे किसी बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। मान्यता है कि इस उपाय से धन संबंधी बाधाएं कम होने लगती हैं और धीरे-धीरे ऋण से राहत मिलने का मार्ग प्रशस्त होता है।


अच्छी सेहत के लिए


अगर आप लंबे समय से बीमार चल रहे हैं या फिर कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लाल चंदन की माला लेकर रोजाना  'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे' मंत्र का कम से कम एक माला जप करें। ऐसा करने से देवी की कृपा से शारीरिक कष्टों का अंत होता है और सेहत अच्छी रहती है। 

प्रमुख खबरें

Electric Kettle हुआ खराब? फेंकने से पहले आजमाएं ये Quick Tips, तुरंत करने लगेगा काम

Trump के इशारे पर पाकिस्तान ने ईरान में भड़काई हिंसा? भयंकर बदला लेंगे खामनेई

Greenland को लेकर यूरोप से भिड़ा अमेरिका, मेलोनी ने निकाल दी ट्रंप की हेकड़ी

Winter Hair Fall से हैं परेशान? Beauty Expert से जानें ये Homemade Serum बनाने का Secret