गुरु नानक केवल सिखों के नहीं, बल्कि पूरी मानवता के हैं: मनमोहन सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2020

नयी दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि गुरू नानक देव केवल सिखों के नहीं हैं बल्कि वह संपूर्ण मानव जाति के हैं। पूर्व प्रधानमंत्री यहां ‘नेपाल की सिख विरासत’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, इसके साथ ही उन्होंने नेपाल से संबंधित सिख विरासत के संबंध में पुस्तक लिखने के लिए नेपाल के पूर्व राजदूत मंजीव पुरी की सराहना की।

इसे भी पढ़ें: शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कांग्रेस निकालेगी शांति मार्च

सिंह ने कहा कि हमारी सेना में सिखों एवं गोरखा के महत्व से सब भली भांति अवगत हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि विभिन्न लोगों ने दोनों को एक साथ लाने के निहितार्थ पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कहा, ‘‘राजदूत पुरी ने हमारा ध्यान इतिहास के एक अन्य पहलू की ओर खींचा है। रानी जिंदान की नेपाल की यात्रा के परिणामस्वरूप सिखों का एक छोटा समूह बना, जो नेपाल में ही रहा जिसने मुश्किल परिस्थितियों में भी एक सदी से अधिक समय तक अपना विश्वास बनाये रखा।’’

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: चांदबाग में मिला IB कर्मी का शव, हत्या कर नाले में फेंक दिया गया था

सिंह ने कहा कि भारत-नेपाल संबंध दुनिया में किसी भी देश के बीच सबसे समृद्ध संबंध हैं और यह कहा जा सकता है और दोनों देश प्रकृति, ईश्वर और लोगों के बीच सबसे मजबूत संभव संबंधों से बंधे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि आज लोगों ने इन समृद्ध सभ्यताओं के संबंधों के एक और नये पहलू के बारे में जाना है।

प्रमुख खबरें

नेतन्याहू के मंत्रिमंडल ने इजराइल में ‘Al Jazeera’ के कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया

Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार

प्रियंका गांधी रायबरेली, अमेठी में कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगी

Mumbai North East BJP Candidate Mihir Kotecha ने विपक्ष पर साधा निशाना, काँग्रेस को कहा डूबती नैया