By रेनू तिवारी | Dec 23, 2025
गुरुग्राम के भोंडसी के एक फार्महाउस पर छापे के दौरान कम से कम 18 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 16 नाइजीरियाई नागरिक शामिल थे जिनके पास वैध वीज़ा नहीं था। पुलिस ने बताया कि वे जुए और अवैध शराब पार्टी में शामिल थे। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) हितेश यादव ने बताया कि पुलिस को एलिगेंट फार्म B-2, बेहलफा ग्रीन, भोंडसी में विदेशी नागरिकों के एक बड़े जमावड़े के बारे में जानकारी मिली थी, जहां प्रॉपर्टी के मालिक और मैनेजर ने कथित तौर पर एक अवैध पार्टी का आयोजन किया था।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) हितेश यादव ने बताया, पार्टी में बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी और उनमें से कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। वहां से महंगी शराब की 24 पेटियां, 16 बीयर की 16 पेटियां (कुल पांच लाख रुपये कीमत की) और 32 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और गिरफ्तार किए गए सभी विदेशी आरोपियों को निर्वासित कर दिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, उसे सूचना मिली थी कि बेहलपा गांव के पास एक फार्महाउस में शराब पार्टी हो रही है। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने छापा मारा और वहां नाइजीरियाई नागरिकों सहित कई लोगों को शराब पीते और जुआ खेलते हुए पाया। सभी विदेशी दिल्ली और फरीदाबाद में रहते थे। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भोंडसी पुलिस स्टेशन में फार्महाउस मालिक, मैनेजर, दो बाउंसर और 16 विदेशी नागरिकों के खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट, पंजाब एक्साइज (हरियाणा संशोधन) एक्ट, हरियाणा प्रिवेंशन ऑफ पब्लिक गैंबलिंग एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है।