गुरुग्राम : जेल में बंद गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2024

पुलिस ने सोमवार को जेल में बंद गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी मनीषा को एक होटल मालिक से दो करोड़ रुपये की जबरन वसूली की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कौशल चौधरी और अमित डागर गिरोह की ओर से कथित तौर पर काम करते हुए मनीषा ने होटल मालिक से फोन पर कहा कि पैसे नहीं मिलने पर वे होटल पर गोलीबारी कर देंगे। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।

उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने सोमवार को मनीषा को शहर की एक अदालत में पेश किया, जहां से उसे छह दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!