हैकरों ने लुधियाना के व्यापारी के खाते से उड़ाये 70 लाख रूपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2017

लुधियाना। लुधियाना के रहने वाले एक व्यापारी के बैंक खाते को कथित तौर पर हैकरों ने हैक कर लिया और इसमें से 70 लाख रूपये निकाल लिये। पुलिस ने आज बताया कि हैकरों ने एक दिन में यह राशि पांच अलग-अलग खातों में भेजी। साइबर अपराध के बारे में ब्यौरा देते हुये डीसीपी ध्रुमन निंबले ने बताया कि यहां सरला चौक के नजदीक जीटी रोड पर एक कपड़ा कारखाना चलाने वाले अरुण बेरी का क्लॉक टावर के एक बैंक में खाता है।

इस शिकायत के बाद भादंसं और आईटी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत कल एक मामला दर्ज किया गया है। बेरी ने पुलिस को बताया कि उसे 18 जुलाई को सुबह में पैसे के लेन-देन के सिलसिले में ईमेल आया। निम्बले ने बताया, ‘‘बेरी ने बताया कि सेवा प्रदाता से एक नया सिम कार्ड मिलने के कारण उसकी मोबाइल सेवा बंद है ऐसे में उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस नहीं आ पाता है। उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी के बगैर एक डुप्लीकेट सिम कार्ड जारी किया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।’'

 

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: China जब Air Pollution की समस्या से निजात पा सकता है तो भारत ऐसा क्यों नहीं कर सकता?

Shirdi Sai Baba Temple: शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने का बना रहे प्लान, यहां देखें यात्रा से जुड़ी हर डिटेल्स

अब पराली नहीं जलाई जा रही फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट क्यों: पंजाब के मुख्यमंत्री मान

Manipur के बिष्णुपुर जिले में फिर गोलीबारी से तनाव बढ़ा