मोदी मेरे... पहलगाम पर तनाव के बीच पहली बार LIVE आया हाफिज का बेटा!

By अभिनय आकाश | May 06, 2025

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की आशंकाओं के बीच, लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने अपने पिता की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। हाफिज सईद के बेटे का कबूलनामा सामने आया है। इस कबूलनामे में उसने कहा कि मेरे वालिद पाकिस्तान में पूरी तरह से महफूज हैं। तल्हा सईद ने कहा कि मोदी मेरे वालिद को मारना चाहते हैं। ल्हा सईद, जो खुद एक घोषित आतंकवादी है और वर्तमान में भारत की 57 सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों की सूची में 32वें स्थान पर है, पाकिस्तान में एक सभा को संबोधित करते हुए अपने पिता की सुरक्षा के बारे में अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम जानते हैं मोदी कि तुम मेरे वालिद को निशाना बनाना चाहते हो। तुमने ये कोशिश की थी कि हाफिज सईद भी, वो पाकिस्तान के शहरों से निकलकर पूरी दुनिया में दहशतगर्दी का आलाप चलाया, प्रोपगैंडा किया। लेकिन वो अल्लाह के करम से आज भी पाकिस्तान में महफूज हैं। 

इसे भी पढ़ें: Modi दो हफ्ते से तैयारी कर रहे, 1971 में इंदिरा गांधी को युद्ध की तैयारी में कितने दिन लगे थे?

संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद ने अगर मोदी ने पानी की सप्लाई बंद कर दी... इंशाअल्लाह, तो हम आपकी सांसें बंद कर देंगे। इन नदियों में खून बहेगा। यह पहला मौका नहीं है, जब तल्हा अपने पिता हाफिज सईद के समर्थन में खुलकर उतर गया है। तल्हा को पिछले ही दिनों लश्कर ए तैयबा में वित्त विभाग की कमान सौंपी गई थी। तल्हा को हाफिज सईद अपनी कुर्सी सौंपने की तैयारी में है। तल्हा रात के वक्त में अपनी रैली का आयोजन करता है, जहां पाकिस्तान के लोगों को भारत के खिलाफ भड़काता है।

पाकिस्तान सरकार ने हाफ़िज़ सईद की सुरक्षा के लिए स्पेशल सर्विस ग्रुप के भूतपूर्व कमांडो को नियुक्त किया है और लाहौर के मोहल्ला जोहर में स्थित उसके आवास पर अतिरिक्त लोगों को तैनात किया है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार सईद को जानबूझकर घनी आबादी वाले इलाके में रखा गया है, जहाँ आम पाकिस्तानी नागरिकों के घरों के अलावा एक मस्जिद और मदरसा भी है।

इसे भी पढ़ें: PoK से हटो वरना सब कुछ खो दोगे! गिड़गिड़ाने पर भी UN में नहीं हुआ कोई असर, दिखा दी पाकिस्तान को उसकी औकात

आधिकारिक तौर पर सईद कई आतंकी वित्तपोषण मामलों में 46 साल की जेल की सज़ा काट रहा है। 77 वर्षीय हाफिज सईद अमेरिका और भारत दोनों को 2008 के घातक मुंबई हमलों के अलावा पहलगाम हत्याकांड के लिए वांछित है। तलहा सईद का वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब पाकिस्तान हालिया आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर चिंता में है। 

Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi   

प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh: दमोह में ब्रेक फेल होने से पुलिया से गिरा डंपर, तीन की मौत, एक लापता

Mumbai की एक अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi की याचिका खारिज की

Goa Court ने आग की घटना वाले नाइटक्लब के दो प्रबंधकों को जमानत दी

कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा के कारण भारत हिंदू-मुस्लिम समस्याओं का सामना कर रहा: Gadkari