By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2017
मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला ब्रैड हाज ने अपने उस बयान पर माफी मांग ली कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के लिये खुद को फिट रखने की कवायद में धर्मशाला में आखिरी टेस्ट नहीं खेला। कोहली कंधे की चोट के कारण आखिरी टेस्ट नहीं खेल सके थे। हाज ने कहा, ''वह एक टेस्ट मैच नहीं खेला लेकिन अगले हफ्ते आरसीबी के लिये आईपीएल खेलना है। यदि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ इतनी अहम श्रृंखला का निर्णायक टेस्ट खेलने नहीं उतरा और आईपीएल खेलता है तो यह शर्मनाक है।’’
हाज के बयान की काफी आलोचना हुई थी और ऐसा समझा जाता है कि वह डर गए कि कहीं गुजरात लायंस के कोच के पद से उनकी छुट्टी ना हो जाये। इसके मद्देनजर ट्विटर पर माफी मांगते हुए उन्होंने लिखा, ''मैं भारत के लोगों, क्रिकेटप्रेमियों, भारतीय क्रिकेट टीम और विराट कोहली से अपने बयान के लिये माफी मांगता हूं।’’ उन्होंने कहा, ''मेरा मकसद किसी का अपमान करना नहीं था। यह काफी हलके में दिया गया गया बयान था। लोगों को नाराज होने का हक है। मैं उस देश से माफी मांगता हूं जिसने मुझे इतनी खुशी दी और उसके करिश्माई कप्तान विराट कोहली से भी जिसकी बतौर क्रिकेटर मैं काफी इज्जत करता हूं।''