फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर दो लाख रूपये का जुर्माना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2018

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने आज राज्य अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के सचिव जी आर नौटियाल के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए हलद्वानी निवासी एक व्यक्ति पर दो लाख रूपये का जुर्माना लगाया। मामले में कड़ा रूख अपनाते हुए न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की एकलपीठ ने फेसबुक पर पोस्ट डालने वाले चंद्र शेखर कारगेती पर दो लाख रूपये का जुर्माना लगाया और इस संबंध में दायर प्राथमिकी के आधार पर पूर्व में अदालत में चल रही सुनवाई पर दिया गया स्थगनादेश भी हटा दिया।

उच्च न्यायालय ने इस आरोप को सही पाया कि कारगेती ने नौटियाल को बदनाम करने के लिए फेसबुक पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाली। नौटियाल सामाजिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक भी हैं। इससे पहले, नौटियाल ने मामले में कारगेती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसमें कहा गया था कि कारगेती उनके खिलाफ झूठे, आधारहीन और गलत आरोपों वाली पोस्ट कर रहा है जिससे ऐसा प्रदर्शित हो रहा है कि वे भ्रष्ट अधिकारी हों।

नौटियाल ने प्राथमिकी में कहा कि इससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं और उन्हें अपने आधिकारिक कर्तव्यों के निर्वहन में भी परेशानी हो रही है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA