By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2024
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर जामिया मिल्लिया इस्लामिया और दिल्ली विश्वविद्यालय 22 जनवरी को अपराह्न ढाई बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।
इन विश्वविद्यालयों द्वारा शुक्रवार को जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, विश्वविद्यालय और उनके अधीन आने वाले संस्थान, केंद्र और कार्यालय सोमवार को आधा दिन बंद रहेंगे। हालांकि, सोमवार के लिए पहले से निर्धारित परीक्षाएं और बैठकें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित की जाएंगी।
जामिया की अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है, जिसके मद्देनजर जामिया के कार्यवाहक कुलपति ने जामिया के स्कूल सहित विश्वविद्यालय और इसके तहत आने वाले संस्थान, केंद्र और कार्यालय 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक आधे दिन बंद रखने को मंजूरी दे दी है। ऐसा ही एक अधिसूचना दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर जारी की है।