हमास ने एक बंधक के अवशेष सौंपे हैं : इजराइल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2025

इजराइली सेना ने बुधवार को कहा कि चरमपंथी समूह हमास ने गाजा में रेड क्रॉस को अवशेष सौंपे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह एक बंधक के अवशेष हैं। सेना ने एक बयान में कहा कि अवशेष को इजराइली बलों के पास लाया जा रहा है।

यह कदम अमेरिका की मध्यस्थता में 10 अक्टूबर से लागू संघर्षविराम के तहत प्रगति का नया संकेत है। इससे पहले हमास 21 बंधकों के शव लौटा चुका है। अगर इस अवशेष की पहचान की पुष्टि हो जाती है तो गाजा में छह अन्य बंधकों के शव शेष रह जाएंगे।

गाजा के सबसे बड़े अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इजराइल ने बुधवार को 15 फलस्तीनियों के शव लौटाए थे, जो पिछले महीने हुए समझौते के तहत अदला-बदली का हिस्सा हैं। रेड क्रॉस अब तक 285 शव गाजा पहुंचा चुका है। हालांकि, डीएनए जांच किट की कमी से पहचान कठिन हो रही है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील