गर्भवती हथिनी की मौत पर बोले रवि किशन, दोषी को गिरफ्तार करके फांसी पर लटकाया जाए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2020

गोरखपुर। गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने केरल में एक मादा हथिनी की पटाखों भरा अनानास खिलाये जाने से हुई मौत को निर्मम हत्या करार देते हुए इस वारदात के दोषी को फांसी देने की बृहस्पतिवार को मांग की। किशन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केरल के मलप्पुरम में किसी व्यक्ति ने एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिलाकर मार डाला। उन्होंने कहा कि यह उस निर्दोष जानवर की निर्मम हत्या है, जो अपने गुनहगार के बारे में कुछ बता भी नहीं सकता था। 

इसे भी पढ़ें: क्या केरल में एक साल के भीतर मारे गए करीब 600 हाथी ? जानिए हाथियों से जुड़ा पूरा सच 

उन्होंने कहा कि यह अमानवीय, बर्बरतापूर्ण और घिनौनी हरकत है। कोई किसी जानवर के साथ ऐसा कैसे कर सकता है। मैं केरल सरकार से मांग करता हूं कि वह दोषी को गिरफ्तार करके फांसी पर लटकाये। किशन ने कहा कि उन्होंने केरल में अपनी दो फिल्मों की शूटिंग की है और इस दौरान मिले अनुभवों के चलते उन्हें हाथियों से विशेष प्रेम है।

प्रमुख खबरें

शशि थरूर का बड़ा बयान: अवैध घुसपैठ सरकार की विफलता, सीमा पर हो कड़ी कार्रवाई

योगी बोले: राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल अटल जी की विरासत को अमर रखेगा; PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन

चंद्रशेखर का बड़ा आरोप: केरल में 10 साल से भ्रष्टाचार कर रहे विजयन

पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना ने कपिल शर्मा शो में हिस्सा नहीं लिया, फैंस ने क्रिकेटर को किया मिस