By रेनू तिवारी | Jan 23, 2019
इंटरनेट जहां एक बड़ा बाजार बन गया हैं वहीं ये बाजार दिन पर दिन लोगों की प्राइवेसी के लिए खतरा बनता जा रहा हैं। आये दिन कुछ ऐसा हो जाता है जो इंटरनेट जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर सवाल खड़ा कर देता हैं। अभी हाल ही में कमल हसन की बेटी श्रुति की प्रइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हुई थी। अभी वो मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की प्राइवेट तस्वीरों को ऑनलाइन लीक कर दिया है।
इसे भी पढ़ें- वर्ल्ड कप खेलने के लिए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के पीछे पड़ी कटरीना कैफ
प्राइवेट तस्वीरों लीक होने के बाद एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। हंसिका मोटवानी की ये प्राइवेट तस्वीरें उनके हॉलीडे की हैं। इन तस्वीरों में वो बिकनी पहने हुए नजर आ रही हैं। ये तस्वारें न्यूयॉर्क में उनकी छुट्टी के दौरान ली गई लगती हैं। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि फोटो ऑनलाइन कैसे लीक हुई।
हंसिका मोटवानी ने अभी तक तस्वीरों के लीक होने पर कोई बयान नहीं दिया हैं और न ही अभी तक कोई पुलिस कंप्लेंट की गई हैं। तस्वीरें अभी भी कुछ इंस्टाग्राम पेजेज पर हैं। जबकि हंसिका के पर्सनल ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीरें साझा नहीं हुई हैं। यानी हंसिका का अकाउंट तो हैक नहीं किया गया है पर उनकी प्राइवेट तस्वीरें इंटरनेट पर कैसे आ गईं, यह सवाल बना हुआ है।