किसी का कॅरियर परफेक्ट नहीं होता, गलतियों से सीखते हैं: रॉस टेलर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2020

हैमिल्टन। अपने कॅरियर का सौवां टेस्ट खेलने जा रहे न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रोस टेलर ने कहा कि अपनी गलतियों से वह सबक सीखते आये हैं। उनसे अधिक टेस्ट न्यूजीलैंड के लिये सिर्फ स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रेंडन मैकुलम और डेनियल विटोरी ने खेले हैं । वह भारत के खिलाफ 21 फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के जरिये टेस्ट मैचों का शतक पूरा करेंगे । उन्होंने पत्रकारों से कहा ,‘‘ किसी का कॅरियर परफेक्ट नहीं होता । कई बार आप नाकाम रहते हैं । गलतियां और हालात आपको परिपक्व बनाते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: फुटबॉल के महान खिलाड़ी पेले की हालात में सुधार

 

यह पूछने पर कि सौ टेस्ट की उनके लिये क्या अहमियत है, उन्होंने कहा ,‘‘ शायद अब बूढा हो गया है । लेकिन मैं अपनी उपलब्धियों से खुश हूं।’’टेलर ने कहा ,‘‘ एक बल्लेबाज के तौर टेस्ट क्रिकेट और क्रिकेट में मैने कई उतार चढाव देखे हैं। वेलिंगटन की मेरे दिल में खास जगह है । मैं अपने कैरियर के आखिर में इन सुनहरी यादों को सहेजकर रखूंगा।’’ उन्होंने इस बात से इनकार किया कि पहले टेस्ट में जज्बात उन पर हावी होंगे। उन्होंने कहा ,‘‘आखिर में तो यह एक मैच ही है जिसमें आपकी कोशिश टीम को जिताने की होती है । इसी का पूरा मजा लेना है । मैदान पर उतरने के बाद हर खिलाड़ी यही करना चाहता है ।’’

इसे भी पढ़ें: मैदान में आमने-सामने होंगे क्रिकेट के पुराने दो धुरंधर, जानिए कब और कहां होगा मैच

टेलर ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय पत्नी विक्टोरिया को देते हुए कहा कि मेरी पत्नी विक्टोरिया के लिये तीन बच्चों को अकेले पालना आसान नहीं था। हम इतना समय खेलते हैं लेकिन जब घर पर होते हैं तो मैं उनका पिता होता हूं । मेरे बच्चे इतने बड़े हो गए हैं कि समझते हैं कि उनके पिता क्या करते हैं।’’

 

 

 

 

 

 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar