सिर्फ MS Dhoni के फैंस असली... IPL 2025 के बीच हरभजन सिंह ने दिया ऐसा बयान मच गया बवाल

By Kusum | May 18, 2025

भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने नए बयान से सनसनी मचा दी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एमएस धोनी के फैंस ही असली हैं जबकि अन्य क्रिकेटरों ने फैन पैसे से खरीदे हैं। दरअसल, उन्होंने ये बयान 17 मई को दिया था जब बारिश के कारण आरसीबी और केकेआर का मैच रद्द हो गया था। वहीं हरभजन का ये बयान ऐसे समय में आया जब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि धोनी ने अपने भविष्य को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स को जानकारी दी है कि उनका आईपीएल 2025 के बाद रिटायर होने का कोई मन नहीं है। 


कमेंट्री करते समय हरभजन सिं ने एमएस धोनी से आग्रह किया कि उन्हें जब तक खेलना चाहिए जब तक उनका मन करे। उनके बयान से लोग तरह-तरह की बातें बनाने लगे हैं। वहीं कुछ का मानना है कि हरभजन ने ये विराट कोहली और रोहित शर्मा पर तंज कसते हुए कहा है। 


कमेंट्री के दौरान हरभजन सिंह ने कहा है कि, कितना बचा हुआ है और जब तक दम है खेलो भाई। मेरी टीम होती तो मैं शायद कुछ और फैसला लेता। सीधी सी बात है कि फैंस तो चाहेंगे क्योंकि मुझे लगता है कि सबसे ज्यादा फैन अगर असली वाले हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स के ही हैं। बाकी तो ये बने बनाए हैं जो सोशल मीडिया पर आजकरल तो पेड ही चलता है। हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, सीएसके और धोनी वाले जो फैन हैं वो असली हैं इनके फैन हैं वो वाकई में फैन हैं। 

प्रमुख खबरें

सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव, IT कंपनियों में बिकवाली का दौर, बाज़ार की अगली चाल पर निवेशकों की नज़र

Vijay Hazare Trophy: विराट-रोहित की वापसी, पर फैंस लाइव मैच से वंचित, बिना दर्शकों के होगा खेल

भारत की महिला टीम का दबदबा बरकरार, श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी आसानी से हराया

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार