तीन साल बाद, एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं Hardik Pandya और Natasa Stankovic, जानें कब और कहाँ लेंगे फेरे

By एकता | Feb 12, 2023

तीन साल पहले, भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक के साथ शादी रचाकर सबको चौका दिया था। दोनों ने साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान बहुत ही निजी और साधारण तरीके से शादी की थी। अब खबर है कि हार्दिक और नताशा एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस बार दोनों एक बड़े समारोह में शादी करेंगे, जिसमें उनके आसपास के लोग शिरकत करेंगे। दोनों की दुबारा शादी की खबरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का माहौल गर्म हो गया है।

 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 16 के फिनाले से पहले Priyanka Chahar Choudhary की इस बात से दुखी हुए फैंस, अभिनेत्री ने किया था Ankit Gupta का जिक्र


कब और कहाँ सात फेरे लेंगे हार्दिक-नताशा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक इस वैलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी को दुबारा शादी करने जा रहे हैं। दोनों ने अपनी शादी समारोह के लिए राजस्थान के उदयपुर को चुना है। हार्दिक और नताशा की शादी हिन्दू और क्रिस्चियन रीती-रिवाजों से होगी। शादी से जुडी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। बता दें, दोनों अपनी दूसरी शादी की तैयारी पिछले साल नवंबर कर रहे हैं, जो आखिरकार इस साल फरवरी में होने जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें: Rakhi Sawant के बाद ईरानी महिला ने Adil Khan Durrani पर लगाए गंभीर आरोप, Mysore में दर्ज कराया रेप का मामला

 

20 में दोनों ने की थी कोर्ट मैरिज

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने शादी से पहले एक-दूसरे को कुछ समय के लिए डेट किया था। क्रिकेटर ने 2020 में नए साल के मौके पर अभिनेत्री को शादी के लिए प्रपोज किया था। इसके बाद कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगने की वजह से दोनों ने 30 जुलाई को कोर्ट मैरिज की। शादी के सात महीने बाद जोड़े ने एक बेटे का स्वागत किया। अब शादी के तीन साल बाद हार्दिक और नताशा एक बिग फैट वेडिंग करने जा रहे हैं, जो वह उस समय नहीं कर पाए थे।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज