लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे हार्दिक पटेल, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

By रेनू तिवारी | Apr 02, 2019

हाल ही में कांग्रेस जॉइन करने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने विसपुर दंगा मामले में गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्‍होंने कोर्ट से अपनी याचिका पर जल्‍द सुनवाई की मांग की है क्‍योंकि वह जामनगर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: रिजर्व बैंक की गरिमा को लेकर ममता बनर्जी ने दिया ये बड़ा बयान...

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर तत्काल सुनवाई करने की हार्दिक पटेल की अपील को खारिज कर दिया हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब ऐसा माना जा रहा है की पाटीदार नेता हार्दिक पटेल लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। आपको बता दें कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है। 

इसे भी पढ़ें: वाराणसी में शुरू हुई दिव्यांगों के लिए मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस

मेहसाणा, गुजरात की निचली अदालत ने उन्हें पाटीदार कोटे के विरोध प्रदर्शन के दौरान 2015 में दंगा और आगजनी के लिए जुलाई में 2 साल की सजा सुनाई थी। उन्होंने तब गुजरात HC से संपर्क किया था ताकि उन्हें दोषी ठहराया जा सके और वे चुनाव लड़ सकें, लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई।

 

प्रमुख खबरें

भारतीय जासूसों को ‘खुफिया जानकारी चुराने’ के प्रयास पर ऑस्ट्रेलिया से निष्कासित किया गया था: मीडिया

Uttar Pradesh के देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में पुजारी की हत्या

Jammu-Kashmir के पुंछ में ‘नफरती भाषण’ के लिए भाजपा नेता को निष्कासित किया गया

भाजपा ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले अक्षत बांटकर भगवान राम का अपमान किया: Revanth Reddy