By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2016
पेरिस। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी बी साइ प्रणीत फ्रेंच ओपन सुपर सीरिज टूर्नामेंट के पुरूष एकल वर्ग के पहले मुकाबले में कोरिया के ली ह्यून टू से हार गए। जुलाई में कनाडा ओपन ग्रां प्री जीतने वाले प्रणीत को 21–15, 8–21, 19–21 से पराजय झेलनी पड़ी।
अब टूर्नामेंट में ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू और स्विस ओपन चैम्पियन एचएस प्रणय के रूप में ही भारतीय चुनौती बची है। अजय जयराम बुधवार को ही बाहर हो गए थे। सिंधू का सामना चीन की हि बिंगजियाओ से होगा जबकि प्रणय चीनी ताइपै के पांचवीं वरीयता प्राप्त चोउ तियेन चेन से खेलेंगे।