By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2020
लेडशेंडम। लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री साद हरीरी ने कहा है कि उनका परिवार 15 साल पहले उनके पिता की एक ट्रक बम हमले में की गई हत्या के मामले में संयुक्त राष्ट्र समर्थित न्यायाधिकरण के फैसले को स्वीकार करता है। हरीरी ने नीदरलैंड के लेडशेंडम में यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अदालत ने फैसला दे दिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ न्याय को लागू किया जाएगा, भले ही उसमें कितना ही वक्त लगे।’’ न्यायाधिकरण ने लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरीरी की हत्या के लिए हिज्बुल्ला आतंकवादी संगठन के एक सदस्य को दोषी ठहराया है तथा तीन अन्य को बरी कर दिया है। वर्ष 2005 में रफीक हरीरी की हत्या कर दी गयी थी।