महिला क्रिकेट के नए दौर की कप्तान हरमनप्रीत ने जीता दिल, बोलीं- 'धोनी हैं मेरे फेवरिट'

By Ankit Jaiswal | Nov 14, 2025

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवी मुंबई में ऐतिहासिक जीत दिलाकर पहला महिला वनडे वर्ल्ड कप जिताया है। मौजूद जानकारी के अनुसार यह उपलब्धि उन्हें कपिल देव और एमएस धोनी की उस खास सूची में शामिल करती है, जिन्होंने भारत को वनडे वर्ल्ड कप दिलाया है।


बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट की यह सफलता कई सालों की मेहनत का नतीजा है, जिसमें पूर्व महिला कप्तानों और खिलाड़ियों ने मजबूत नींव रखी थी। हरमनप्रीत इस लंबी यात्रा का अहम हिस्सा रही हैं और इस बार कप्तान के तौर पर उन्होंने वही हासिल किया जिसकी उम्मीद लोग धोनी की तरह उनसे करते थे।


इसी बीच चेन्नई के वेलाम्मल नेक्सस स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में हरमनप्रीत से पूछा गया कि उनका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है धोनी या विराट कोहली। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि यह कठिन सवाल है, लेकिन जवाब साफ था “धोनी।” यह सुनकर चेन्नई में मौजूद दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं, क्योंकि यह शहर धोनी का दूसरा घर माना जाता है।


गौरतलब है कि हरमनप्रीत ने इस वर्ल्ड कप में न सिर्फ शानदार कप्तानी की, बल्कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल समय में अहम पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। यह उनका पांचवां वर्ल्ड कप था और लगभग 16 साल के लंबे अंतराल के बाद उन्हें अपने करियर की उपलब्धि के अनुरूप यह बड़ा खिताब मिला है।


दिलचस्प बात यह भी है कि हरमनप्रीत और धोनी के करियर में एक और समानता दिखती है। जिस तरह धोनी ने 2011 फाइनल को छक्के के साथ खत्म किया था, उसी तरह हरमनप्रीत ने भी नवी मुंबई फाइनल में आखिरी विकेट का कैच पकड़कर जीत के क्षण को अपने नाम किया है।


कार्यक्रम में बात करते हुए हरमनप्रीत ने कहा कि अब लोग महिला क्रिकेट को पुरुष क्रिकेट से तुलना किए बिना देखते हैं। उन्होंने बताया कि आज स्टेडियम भरे होते हैं, व्यूअरशिप बढ़ी है और यह देखना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव भारतीय महिला क्रिकेट की उस लंबी यात्रा की पहचान है, जिसकी मंज़िल आखिरकार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के रूप में सामने आई है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत