हरियाणा चुनाव के दौरान तैनात होंगी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2019

चंडीगढ़। हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां भेजी जाएँगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहाँ शुक्रवार को जानकारी दी। इसके साथ ही राज्य में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों की संख्या 130 हो जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल और सशस्त्र सीमा बल की दो-दो कंपनी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की एक कंपनी और कर्नाटक आई आर बी की पांच कंपनियों की तैनाती की है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने यह जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ, बोले- DNA में ही भ्रष्टाचार है

उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की 130 कंपनियों के साथ हम शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के प्रति आश्वस्त हैं। विर्क ने कहा कि पुलिस राज्य के संवेदनशील मतदान स्थलों की गंभीरता से निगरानी कर रही है। उन्होंने बताया कि हर प्रकार की स्थिति का विश्लेषण करने के बाद 130 में से 10 कंपनियों को सोनीपत, रोहतक और फरीदाबाद में नौ, जींद में आठ, झज्जर, भिवानी, हिसार, सिरसा और नूह में सात और कैथल और पलवल में छह कंपनियों की तैनाती की गयी है। 

प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा