By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2024
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को ओबीसी की ‘क्रीमी लेयर’ के लिए वार्षिक आय सीमा छह से बढ़ाकर आठ लाख रुपये करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को रोजगार में महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा।
सैनी ने यह घोषणा गुरुग्राम में आयोजित ‘ओबीसी मोर्चा सर्व समाज समरसता सम्मेलन’ में की। यह कदम संभवत: अक्टूबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले उठाया गया है।
मुख्यमंत्री ने यहघोषणा भी की कि समूह-ए और समूह-बी पदों में पिछड़े वर्गों के लिए फिलहाल मिलने वाले 15 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर केंद्र सरकार की नीति के अनुरूप 27 प्रतिशत किया जाएगा।