By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2016
मुंबई। सेना और हरियाणा के बीच ड्रा पर छूटे रणजी मैच में हरियाणा ने पहली पारी की बढत के आधार पर तीन अंक हासिल कर लिये। पहले दो दिन आउटफील्ड गीली होने के कारण खेल लंच के बाद शुरू हुआ। हरियाणा ने पहली पारी में 51 रन की बढत होने के कारण तीन अंक बनाये जबकि सेना को एक अंक मिला।
सेना ने दो विकेट पर 148 रन से आगे खेलते हुए दूसरी पारी छह विकेट पर 329 रन पर घोषित की। विकेटकीपर नकुल वर्मा ने 73, रवि चौहान ने 60 और शमशेर यादव ने 70 रन बनाये। हरियाणा ने पहली पारी में 248 रन बनाये थे।