हरियाणा सरकार ने भी 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की, 12 कक्षा की परीक्षा स्थगित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2021

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण महामारी को देखते हुये बृहस्पतिवार को दसवीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने और 12 वीं की परीक्षा स्थगित करने का निर्णय किया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने भी कोविड-19 के संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षायें रद्द करने और 12 वीं कक्षा की स्थगित करने की घोषणा की थी। हरियाणा सरकार का यह फैसला सीबीएसई की घोषणा के एक दिन बाद आया है।

इसे भी पढ़ें: HC का राज्य सरकार से सवाल, गुजरात में कोरोना 'सुनामी' जैसा,केंद्र की बात क्यों की गयी अनसुनी?

हरियाणा में हाल के दिनों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हआ है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया “सीबीएसई के निर्णय के बाद हमने भी कोविड—19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुये दसवीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने का निर्णय किया है जिसे हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाना था।’’ उन्होंने कहा, हमने 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षायें भी स्थगित करने का निर्णय लिया है। पाल ने बताया कि दसवीं कक्षा का परिणाम छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जायेगा।

प्रमुख खबरें

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं

Delhi के करावल नगर में चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या

Sawai Madhopur में सड़क हादसे में कार में सवार परिवार के छह लोगों की मौत

राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरकर अपनी बहन का हक छीना: Mohan Yadav