हरियाणा में कोरोना के सर्वाधिक 1,397 नए मामले, मृतक संख्या 634 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2020

चंडीगढ़। हरियाणा में बुधवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 1,397 नए मामले आए तथा 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 634 हो गयी। पिछले 15 दिनों से राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में अब तक 58,005 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक फरीदाबाद, पानीपत और फतेहाबाद में दो-दो जबकि कुरुक्षेत्र, भिवानी, झज्जर, करनाल और अंबाला में एक-एक मरीज की मौत हो गयी। बुलेटिन के अनुसार पंचकुला (172), हिसार (139), गुरुग्राम (126), फरीदाबाद (111), करनाल (99), पानीपत (92), सोनीपत (91) और कैथल (78) में संक्रमण के नए मामले सामने आए। राज्य में वर्तमान में 9,758 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 47,613 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में बुधवार को ठीक होने की दर 82.08 प्रतिशत हो गयी।

प्रमुख खबरें

Karnataka । क्या कोई पंजा आपकी संपत्ति लूट सकता है? Belagavi की जनता से PM Modi ने पूछा सवाल, Congress को दी ये चेतवानी

उधमपुर में आतंकवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोलीबारी में एक ग्राम रक्षा गार्ड हुआ घायल

12 साल बाद गुरु का वृषभ में हो रहा है गोचर, कैसा होगा इसका असर विभिन्न राशियों पर जानें सिर्फ यहां

बादल ने धर्म का इस्तेमाल हमेशा अपने निहित स्वार्थों के लिए किया : Bhagwant Mann