हरियाणा के व्यक्ति ने पंजाब के विधायक के बेटे पर धमकाने का लगाया आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2025

हरियाणा के एक व्यक्ति ने बुधवार को आरोप लगाया कि उसे पिछले साल सरपंच का चुनाव लड़ने को लेकर बंदूक के बल पर उसकी पिटायी की गई और पंजाब के एक विधायक के बेटे ने वीडियो कॉल के जरिए उसे धमकाया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गुरचरण उर्फ काला ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मंगलवार को कुछ लोगों ने उसे कैथल के खरकन गांव से एक कार में जबरन बैठाकर उसका अपहरण कर लिया और वे लोग बंदूक और लोहे की छड़ लिये हुए थे।

चिचरवाली गांव के निवासी गुरचरण ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसके पैर की हड्डी तोड़ दी और जब उसे कार में बंधक बनाया हुआ था, तो हमलावरों में से एक को शुतराणा विधायक कुलवंत बाजीगर के बेटे की एक वीडियो कॉल आयी, जिसमें उसे धमकी दी गई।

गुहला के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कुलदीप बेनीवाल ने बुधवार को बताया कि शिकायत के आधार पर अपहरण और मारपीट का एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

15 दिसंबर से H1B और H4 वीज़ा आवेदनों पर गहन जाँच शुरू करेगा अमेरिका, बढ़ सकती है भारतीयों की मुश्किलें

Prime Minister Modi ने Sardar Patel की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Odisha Pharma Summit | भुवनेश्वर में 16 दिसंबर को होगा ‘ओडिशा फार्मा समिट’

दिल्ली में फिर छाया घना ज़हरीला स्मॉग, AQI गंभीर श्रेणी में बरकरार, कम विज़िबिलिटी के कारण उड़ानों पर भारी असर!