Paris Olympics: हरियाणा की पलक ने शूटिंग में हासिल किया 20वां ओलंपिक कोटा, क्वालिफाइंग इवेंट में जीता ब्रॉन्ज

By Kusum | Apr 15, 2024

हरियाणा की पलक ने शूटिंग में देश को 20वां ओलंपिक कोटा दिलाया है। पलक ने रियो डि जेनेरियो (ब्राजील) में खेली जा रही अंतिम ओलंपिक क्वालिफाइंग इवेंट में 10 मीटर एयर पिस्ट का ब्रान्ज मेडल जीता। इसके साथ ही संयम पांचवें नंबर पर रहीं। 


आर्मेनिया की एल्मीरा कारापेत्यान ने गोल्ड और थाईलैंड की कमोनलाक साएंचा ने रजत और ओलंपिक कोटा जीता। पलक और संय ने शनिवार को 578 का समान स्कोर कर इस इवेंट के फाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि, फाइनल में पलक और संयम दोनों पिछड़ी हुई चाल रही थीं, लेकिन दोनों ने बाद में वापसी की। 


वहीं हंगरी की वेरोनिका मेजर एक समय में आगे चल रही थीं। लेकिन बाद में वह पिछड़ गईं, जिसका फायदा पलक को मिला। 19वें शॉट में पलक के 6 अंक की मेजर पर बढ़त बना ली और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि संयम को पांचवें स्थान पर बाहर होना पड़ा। तीसरे और चौथे स्थान के मुकाबले में मेजर 10 का निशाना लगाने से चूक गईं, जिससे पलक कांस्य जीतने में सफल रहीं। 


प्रमुख खबरें

Personal Loan लेते वक्त इन बातों को नहीं करना चाहिए नजरअंदाज

Summer Fashion: ऑफिस में कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक पाने के लिए पहनें ऐसी फुटवियर, हर कोई देखेगा पलट-पलटकर

सुप्रीम लीडर खामनेई ने कर दिया ऐलान, रईसी की मौत बाद मोखबर को मिली ईरान की कमान, इजरायल की तरफ से आया क्या बयान

Uttar Pradesh में 14 लोकसभा सीट पर तीन बजे तक 47 प्रतिशत से अधिक मतदान