Haryana: यमुनानगर में प्रदर्शनकारी अतिथि शिक्षकों पर पुलिस ने किया बल प्रयोग, कांग्रेस नेताओं ने की निंदा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2024

 हरियाणा के यमुनानगर में राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल के आवास का घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारी अतिथि शिक्षकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उनपर बल प्रयोग किया।

अतिथि शिक्षक अपनी सेवाएं नियमित करने यानी नौकरी पक्की करने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि ये शिक्षक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया, क्योंकि उन्होंने प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं ली थी।

अतिथि शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक निकाय ने दावा किया कि पुलिस कार्रवाई में 20 अध्यापक घायल हो गये। उसने कहा कि ‘गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन’ के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री भी घायलों में शामिल हैं और उन्हें यमुनानगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस नेताओं- भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह हुड्डा- ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की है।

प्रमुख खबरें

UP: अटल जी की जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उस्मान हादी के अंतिम संस्कार के बाद बांग्लादेश में तनाव बरकरार, समर्थकों ने यूनुस सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Assam: PM Modi ने बताया SIR का असली उद्देश्य, कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप

ट्रंप से समझौते के लिए पारित किया SHANTI विधेयक, कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप