किसान समूहों ने दिल्ली की तरफ बढ़ने का किया प्रयास, हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2021

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने दिल्ली की तरफ जा रहे किसानों के एक समूह पर रेवाड़ी जिले के मसानी बांध के पास रविवार की शाम को आंसू गैस के गोले छोड़े। किसानों ने बुधला सांगवारी गांव के पास पहले पुलिस बैरीकेड तोड़ डाले और फिर शाम में वे दिल्ली की तरफ बढ़ने लगे। पुलिस ने बताया कि वे पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-जयपुर राजमार्ग के सर्विस लेन पर डेरा डाले हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के लिए बारिश बनी आफत, बढ़ी मुश्किलें 

एक अधिकारी ने बताया कि किसानों का समूह जब मसानी बांध पर पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। बांध पर पुलिस ने बैरीकेड लगा रखे थे। रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने फोन पर बताया कि हमने उन्हें (किसानों को) मसानी पर रोक दिया है।

प्रमुख खबरें

मां भारती की बेटी के रूप में मैं आपसे तानाशाही के विरुद्ध मतदान करने की अपील करती हूं : Sunita

Britain के प्रधानमंत्री Sunak ने जुलाई में चुनाव कराये जाने की संभावना खारिज करने से किया इनकार

Congress और CPI(M) बंगाल में भाजपा की मदद कर रहे, टीएमसी मजबूती से लड़ेगी : Mamata Banerjee

Tesla के मालिक Elon Musk अचानक चीन पहुंचे, प्रधानमंत्री Li Qiang से की मुलाकात