By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2023
चंडीगढ़। हरियाणा के करनाल जिले में मंगलवार तड़के तीन मंजिला चावल मिल का एक हिस्सा ढहने से चार मजदूरों की मौत हो गई और 20 अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि बचाव अभियान जारी है। मौके पर कुछ मजदूरों ने पत्रकारों को बताया कि घटना के वक्त इमारत में करीब 150 श्रमिक सो रहे थे। तरावड़ी थाने के प्रभारी (एसएचओ) संदीप ने फोन पर पीटीआई-को बताया, “ इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है।