हैट, कैप और स्कार्फ धूप से बचाएंगे और आपको स्टाइलिश भी बनाएंगे

By प्रज्ञा पाण्डेय | Apr 25, 2018

गर्मियों का आगाज हो गया है, तेज धूप न केवल आपके चेहरे की नमी चुराती है बल्कि उसका ग्लो भी खत्म कर देती है। आइए हम आपको ऐसे खूबसूरत हैट, कैप और स्कार्फ्स के बारे में बताते हैं जो न केवल आपको सूरज की तीखी किरणों से बचाएंगी बल्कि आप स्टाइलिश भी दिखेंगी।

स्टोल 

स्टोल गर्मियों में बहुत फायदेमंद होते हैं। आप इन खूबसूरत स्टोल्स को लेकर न केवल फैशनबल दिखती हैं बल्कि धूप से भी बच सकती हैं। आप इन स्टोल्स को मार्डन ड्रेसज के साथ भी ले सकती हैं और पारम्परिक कपड़ों के साथ भी रख सकती हैं। आजकल मार्केट में कई तरह के स्टाइलिश स्टोल मौजूद हैं आप अपनी पसंद के हिसाब से चुनाव कर सकती हैं। कॉटन स्टोल भी फैशन में हैं। पाली कॉटन स्टोल को आप किसी भी तरह के कपड़े के साथ ले सकती हैं। साथ ही पैटनर्ड स्टोल, फ्रिंज वाला स्टोल, जार्जेट स्टोल, कढ़ाईदार स्टोल का चलन है।

 

स्कार्फ

स्कार्फ गर्मियों के सबसे बेहतरीन कपड़े होते हैं। स्कार्फ हल्के होने के साथ ही सभी तरह की ड्रेसेज पर फबते हैं। बाजार में कई तरह के स्कार्फ मौजूद हैं। आप कॉटन स्कार्फ इस्तेमाल कर सकती हैं। कॉटन स्कार्फ में भी कई तरह की वैराइटी मिलती है। इसमें प्रिंटेड पालीकाटन स्कार्फ और प्लेन पालीकाटन स्कार्फ भी हैं जो गर्मियों में आपको खूबसूरत दिखने में मददगार होंगे। साथ ही हेड स्कार्फ, सिंथेटिक स्कार्फ और टसेल स्कार्फ भी आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाएंगे। इसके लिए आप अपने लिए प्रिटेंड स्कार्फ भी चुन सकती हैं। प्रिंटेड स्कार्फ में एनिमल प्रिंट और बटरफ्लाइ प्रिंट का फैशन जोरो पर है। इसके अलावा जार्जेट स्कार्फ, सिल्क स्कार्फ, कीमो स्कार्फ और सिल्क-काटन हिजाब का भी चलन है। सलमान खान द्वारा पहना गया अराफात स्कार्फ भी युवक-युवतियों की पहली पसंद बना हुआ है। साथ ही अगर आप थोड़ा धार्मिक होना चाहते हैं तो बाजार में हरे राम हरे कृष्णा स्कार्फ भी मौजूद है। यही नहीं ब्लैक स्कार्फ को न केवल लड़कियां बल्कि लड़के भी धूप से बचने के लिए ले सकते हैं। 

 

दुप्पटा 

दुप्पटे हमेशा ही फैशन में होते हैं। आप बड़े और खूबसूरत दुप्पटे लेकर अच्छी तरह अपने बालों और चेहरे पर लपेट लें। इस तरह से आप गर्मी की तेज धूप से आसानी से बच सकेंगी। आजकल बंजारा दुप्पटा का फैशन भी चल रहा है जो गर्मी से बचाकर आपको स्टाइलिश बनाएगा।

 

कैप 

गर्मी में तीखी धूप से बचने के लिए स्टोल, दुप्पटा और स्कार्फ के बाद कैप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बाजार में मल्टीकर्लड कैप, ब्लू कैप, व्हाइट कैप, ग्रे कैप, आर्मी स्टाइल कैप और कढ़ाईदार कैप मौजूद हैं जिसे पहन कर आप स्टाइलिश दिखेंगी।

 

हैट

हैट हमेशा से ही लड़कियों और युवतियों की पहली पसंद होती है। हैट न केवल आपको शानदार दिखाती है बल्कि आप उसे पहन कर खूबसूरत भी लगेंगी। हैट को आप किसी भी तरह के कपड़े के साथ पहन सकती हैं लेकिन वेस्ट्रन आउटफिट के साथ स्टाइलिश दिखेंगी। टेकलनकार्ट हैट, फ्लापी सन हैट, ब्रिम स्ट्रा हैट, स्ट्रा बोटर हैट, पनामा हैट, राफिया हैट, फ्लापी स्ट्रा हैट और पैटर्नड सन हैट इन गर्मियों में खास है जिनका इस्तेमाल आप धूप से बचने के लिए कर सकती हैं।

 

-प्रज्ञा पाण्डेय

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress