By रेनू तिवारी | Nov 18, 2019
लता मंगेशकर का एक गाना गाकर रानू मंडल की किस्मत बदल गयी। रानू मंडल कभी रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा किया करती थी। एक दिन किसी शख्स ने उनका गाना गाते हुए वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और देखते ही देखते रानू की आवाज को करोड़ो लोग पसंद करने लगे। बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को अपनी फिल्म में एक गाना गाने का मौका भी दिया और बस यहीं से बदल गई रानू की किस्मत।
इसे भी पढ़ें: टीवी की एक एक्ट्रेस ने जूनियर एक्टर पर लगाया रेप का आरोप
सेलिब्रिटी बनने के बाद रानू मंडल को कई बॉलीवुड फंक्शनों में बतौर गेस्ट भी बुलाया जाने लगा। रानू ने हाल ही में एक फैशन शो के दौरान रैंप वॉक किया। इस दौरान जो उन्होंने लुक कैरी किया था उसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल रानू की इन तस्वीरों का लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: लता मंगेशकर के इस जबरा फैन ने सहेजे उनके गीतों के 7,600 दुर्लभ ग्रामोफोन रिकॉर्ड
सोशल मीडिया पर लोग रानू की ये तस्वीर देखकर काफी हैरान हैं और अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यूजर्स ने कपड़े धुलने वाले सर्फ टाइड से भी रानू के मेकअप की तुलना की। रानू के साथ-साथ रानू का मेकअप करने वाली मेकअप आर्टिस्ट को भी खूब ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोगों ने कहा कि रानू मंडल का ये मेकअप देखकर ऐश्वर्या राय को भी शर्म आ जाएगी।
आप भी देखें ट्रोलर्स के कमेंट-
आपको बता दें की रानू मंडल रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर भीख मांगा करती थीं, उनकी आवाज काफी अच्छी है इसलिए लोगों ने उनको खूब प्यार दिया और रातो-रात रानू स्टार बन गईं। आज की डेट में रानू के पास कई गानों के ऑफर हैं।