HCL फाउंडेशन UP के 15 गांवों को करेगी सौर ऊर्जा से रौशन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2019

नयी दिल्ली। एचसीएल फाउंडेशन की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) परियोजना एचसीएल समुदाय के तहत उत्तरप्रदेश के 15 गांवों में मिनी सोलर ग्रिड बनाने के लिये पिछले एक साल में 30 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि इस निवेश से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 14 मिनी सोलर ग्रिड बनाये गये हैं जिससे दूरदराज कम आपूर्ति वाले 900 ग्रामीण घरों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। कंपनी इन ग्रिडों के रख-रखाव पर अगले पांच साल तक प्रति वर्ष तीन करोड़ रुपये भी खर्च करेगी।

इसे भी पढ़ें: हुंदै बिजली चालित वाहनों के लिए भारत में तलाश रही है संभावनाएं

एचसीएल समुदाय के सहायक परियोजना निदेशक आलोक वर्मा ने देश में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने में सौर ऊर्जा के प्रभावी इस्तेमाल के तरीकों पर एक गोलमेज चर्चा के दौरान इस मिनी ग्रिड परियोजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एचसीएल समुदाय उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर हरदोई जिले के तीन प्रखंडों कछौना, बहेंदर और कोठवान में सौर ऊर्जा विद्युतीकरण पर काम कर रही है। हमें यकीन है कि हमारी इस परियोजना में इन गांव के हजारों ऐसे परिवारों का जीवनयापन बदल देने की क्षमता है जो पिछड़ी सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से आते हैं। 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला